देवकुंड में कैमूर थानाध्यक्ष सहित चार घरों को चोरों ने बनाया निशाना

चोरों का तांडव : थानाध्यक्ष के मकान में सेंधमारी, आठ लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ

By SUJIT KUMAR | August 25, 2025 5:59 PM

चोरों का तांडव : थानाध्यक्ष के मकान में सेंधमारी, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ

गोह. देवकुंड थाना मुख्यालय में शनिवार की रात चोरों ने एक साथ चार बंद घरों को निशाना बनाते हुए करीब आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने थाना मुख्यालय के ठीक पीछे स्थित कैमूर थानाध्यक्ष पवन कुमार के निजी मकान तक को नहीं छोड़ा. एक ही रात में लगातार चार घरों में हुई चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना की शुरुआत थाना के ठीक पीछे स्थित कैमूर जिले में पदस्थापित थानाध्यक्ष पवन कुमार के मकान से हुई. पवन कुमार का कहना है कि उनका मकान देवकुंड में बंद रहता है और वे समय-समय पर आकर देखरेख करते हैं. शनिवार की रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दो कमरों का ताला तोड़ डाला. घर से हजारों रुपये मूल्य के बर्तन चोरी कर लिये. थानाध्यक्ष के घर में चोरी की इस वारदात ने यह साबित कर दिया कि देवकुंड में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं.

राजेश गुप्ता के घर से सोने का झुमका व मंगल सूत्र गायब

थाना के ठीक पीछे रहने वाले राजेश गुप्ता का परिवार उस रात अपने पैतृक गांव रामपुर चाय गया हुआ था. रविवार की सुबह लौटने पर देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. गोदरेज में रखे सोने का झुमका और मंगल सूत्र गायब थे, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बतायी.

मनीष कुमार के घर से सात लाख की संपत्ति पर हाथ साफ

देवकुंड निवासी मनीष कुमार जो दिल्ली में निजी कंपनी में कार्यरत हैं के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया. घर पर उनकी मां मीणा देवी रहती थीं, लेकिन इलाज के लिए वे 10 दिन पहले पटना चली गयी थीं. शनिवार की रात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर गोदरेज, बक्सा और ट्रंक खंगाल डाली. मीणा देवी ने बताया कि चोरों ने नकद 10 हजार रुपये, सोने का गला सेट, मंगल सूत्र, चेन, कान की बाली, झुमका, जिउतिया, चांदी की पायल सहित लगभग सात लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिये. पड़ोसियों ने सुबह चोरी की सूचना उन्हें दी. इसी क्रम में देवकुंड निवासी कृष्णा सिंह के बंद मकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया. हालांकि चोरी गये सामान का पूरा आकलन अभी नहीं हो पाया है.

लोगों में गुस्सा, पुलिस पर उठे सवाल

एक ही रात में चार घरों में चोरी, वह भी थाना मुख्यालय के पीछे, देवकुंड पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्ती व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब थाना के पीछे ही चोर लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस के पदाधिकारी का घर तक सुरक्षित नहीं है तो आम जनता खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी.

पुलिस ने की जांच

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की. इधर लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. अपराधियों के हौसले और बढ़ रहे हैं. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष पवन कुमार के घर में चोरों ने ताला तोड़कर केवल प्रवेश किया था चोरी नहीं हुई है. वही जब राजेश गुप्ता व अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है