दुर्गा पूजा पर होगी निर्बाध व सुरक्षित विद्युत आपूर्ति, विभाग मुस्तैद

कार्यपालक अभियंता ने की अपील – आयोजन के दौरान सुरक्षा का रखें ख्याल

कार्यपालक अभियंता ने की अपील – आयोजन के दौरान सुरक्षा का रखें ख्याल औरंगाबाद शहर. शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान जिलेवासियों को सुरक्षित और निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने को लेकर बिजली विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. विभाग की ओर से पंडालों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है. इस संबंध में औरंगाबाद विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि पूजा पंडालों के समीप स्थित बिजली लाइन, पोल और अन्य उपकरणों की सघन जांच की गयी है. जहां आवश्यकता पड़ी, वहां विशेष मेंटेनेंस कार्य कराया गया है. साथ ही सभी लोहे के पोल को इंसुलेटेड पेंट कर सुरक्षित बनाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे. उन्होंने दुर्गा पूजा आयोजकों एवं श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पंडाल एवं समारोह स्थल को बिजली उपकरणों से पर्याप्त दूरी पर ही स्थापित करें. किसी भी प्रकार की सजावट, झालर या लाउडस्पीकर का तार बिजली लाइन अथवा पोल के संपर्क में न लाएं. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी. किसी भी आकस्मिक परिस्थिति या बिजली से संबंधित आपात स्थिति में उपभोक्ता विभाग के फ्यूज कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर 7763813955 पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने जिले के लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे महोत्सव के दौरान बिजली विभाग पूरी सतर्कता के साथ सेवाएं उपलब्ध कराएगा, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से मां दुर्गा की आराधना कर सकें. पूजा समिति के लोगों व आयोजकों को भी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >