37 वर्षों से मौलाबाग में दुर्गा पूजा कर रहा नवयुवक संघ
माहौल बना भक्तिमय,सजावट बनेगा आकर्षण
माहौल बना भक्तिमय,सजावट बनेगा आकर्षण
दाउदनगर. दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित टाउन हॉल परिसर में नवयुवक संघ द्वारा भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की जा रही है. पहले बालिका इंटर स्कूल के सामने पंडाल बनाया जाता था, लेकिन इधर कई वर्षों से टाउन हॉल परिसर में पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्र की शुरुआत होने से कई दिन पहले से ही पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया था. पंडाल को भव्य व आकर्षक रूप दिया जा रहा है. अनुमंडल मुख्यालय के दुर्गा पूजा पंडालों में नवयुवक संघ मौलाबाग का अलग स्थान है. इसकी वजह यह है कि यह क्लब भीड़ से बचने के लिए एकादशी के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन करता है. यहां 1980 से निरंतर पूजा-अर्चना की जा रही है और प्रतिमा रखी जा रही है. सदस्यों द्वारा बताया गया कि आठ वर्षों तक सरस्वती पूजा मनायी जाती रही. इसके बाद 1988 से दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. सम्भवतः वर्ष 1995 या 96 से विजयादशमी के अगले दिन नहर में प्रतिमा का विसर्जन किये जाने की शुरुआत हुई. परमिशन मिला और प्रतिमा नहर में विसर्जित कर दी गयी. कहा जाता है कि उसी के बाद पटना कैनाल में प्रतिमा विसर्जन की परंपरा शुरू हुई. इसके बाद ही कई संस्थाओं द्वारा नहर में प्रतिमा विसर्जित किये जाने लगे.लगभग 70 हजार की प्रतिमा
प्रशासन के साथ सहयोग व आपसी भाईचारा के साथ यहां के लोग प्रतिमा की स्थापना और विसर्जन करते हैं. संघ के सदस्य ही आपसी चंदा करते हैं. इसके अलावा भी चंदा प्राप्त होता है. इस बार पूजा पर लगभग ढाई से तीन लाख रुपये खर्च का अनुमान है. इस बार लगभग 12 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. प्रतिमा पंडाल के आगे पार्क क्षेत्र बनाया जायेगा, जहां हर वर्ष की तरह इस बार भी आकर्षक कार्टन और थीम आधारित झांकी के साथ-साथ सजावट की जायेगी. यहां मेला भी लगता है. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुनीलाल प्रसाद हैं. उस समय सुनील चौधरी, प्रमोद प्रसाद, अनिल प्रसाद गुप्ता समिति के साथ रहे. पिछली बार वाले पंडाल की चर्चा भी सुर्खियों में रही थी. धूम-धाम से पूजा संपन्न कराने को लेकर अध्यक्ष सत्यम कुमार, उपाध्यक्ष विनोद प्रसाद, अनिल प्रसाद सुनील चौधरी, मुन्ना कुमार, रवि साहनी, राजू सारथी, विक्की कुमार, वितेष कुमार उर्फ मोनू कुमार, सत्येंद्र कुमार, रवि सिंह, भोला,नंद जी, अजय, रोहित, सोनू गोस्वामी, युवराज, सौरभ अदि लगे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
