टूटकर गिरे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत
मुफस्सिल थाने के मंजुराही गांव स्थित बधार में धान की खेत में कर रहा सोहनी
मुफस्सिल थाने के मंजुराही गांव स्थित बधार में धान की खेत में कर रहा सोहनी औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव स्थित बधार में बिजली के करेंट की चपेट में आने से 44 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के पटनवां गांव निवासी सीताराम प्रजापति के पुत्र मृत्युंजय प्रजापति उर्फ मुस्कान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, मुस्कान कचहरी के समीप ठेला लगाकर चाट-समोसा बेचने का काम करता था. पिछले कुछ वर्षों से वह श्री सीमेंट फैक्ट्री के समीप मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था. घर के समीप ही वह खेती का काम करता था. मंगलवार को वह अपने घर के पीछे स्थित खेत में धान की सोहनी कर रहा था. इस दौरान पहले से टूटकर गिरे बिजली का हाई टेंशन तार उसे दिखाई नहीं दिया और वह उसकी चपेट में आ गया. वहां मौजूद लोगों ने जब उसे बिजली करेंट की चपेट में आकर झूलसते देखा, तो शोर मचा कर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. किसी तरह तार हटाकर युवक को बिजली के संपर्क से दूर किया गया. घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे और उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू ने सिंह परिजनों को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जिले में जर्जर तार पोल के सहारे बिजली की सप्लाई की जा रही है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और लोगों को जान गंवाना पड़ रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है. सदर अस्पताल में युवक की मौत की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया. नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं उसके पैतृक गांव पटनवा में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक का एक बेटा व एक बेटी है. उसकी मौत के बाद दोनों के सिर से पिता का साया उठ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
