बैठक के दौरान सब इंस्पेक्टर की बिगड़ी तबीयत
शहर के समाहरणालय स्थित योजना भवन में बीपीएससी परीक्षा की ब्रीफिंग के दौरान पुलिस लाइन में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गयी
औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के समाहरणालय स्थित योजना भवन में बीपीएससी परीक्षा की ब्रीफिंग के दौरान पुलिस लाइन में कार्यरत एक सब इंस्पेक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें अचानक उल्टी, दस्त और ब्लीडिंग होने लगा. ब्रीफिंग के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. इसके बाद नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. बीमार सब इंस्पेक्टर की पहचान अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शहर में बीपीएससी की परीक्षा आयोजित होने वाली है. परीक्षा को लेकर के समाहरणालय के योजना भवन में ब्रीफिंग कराया जा रहा था. इस ब्रीफिंग में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. ब्रीफिंग के दौरान ही कुर्सी पर बैठे-बैठे अचानक सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह को उल्टी होने लगी. आनन-फानन में घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने सब इंस्पेक्टर का इलाज किया. पता चला कि सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह एक सप्ताह पूर्व ही औरंगाबाद में पदभार ग्रहण किये है. फिलहाल उनकी ड्यूटी करमा रोड स्थित पुलिस लाइन में लगी है. इससे पहले वे मगध यूनिवर्सिटी थाना में पदस्थापित थे. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है. इलाज के उपरांत जांच के लिए ब्लड को भेजा गया है. फिलहाल उनके आईसीयू में भर्ती किया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
