एसटीएफ ने पिस्टल के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

घटना का अंजाम देने की फिराक में था

By SUJIT KUMAR | September 23, 2025 6:01 PM

घटना का अंजाम देने की फिराक में था औरंगाबाद/नवीनगर. औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ है. आपराधिक घटना काे अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार नवीनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिलासपुर गांव में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा हैं. उक्त सूचना की जानकारी से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया. इसके बाद औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम बिलासपुर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देख अपराधी भागने लगा, जिसके बाद जवानों ने खदेड़कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी सियाराम सिंह के पुत्र अंशु सिंह के रूप में हुई है. इस संदर्भ में नवीनगर थाना कांड संख्या-292/25 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया व अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसे बचपन से हथियार रखने व हत्या व लूट-पाट करने का शौक है जिसके लिए वह दोस्तों से हथियार की खरीद-बिक्री करता रहता है. अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिह्नित सुनसान स्थान पर लूट की घटना काे अंजाम देता था. इधर, नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि उक्त युवक पर पहले भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है