भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराना पुलिस अफसरों की जिम्मेदारी

प्रशिक्षण में शामिल हुए औरंगाबाद व दाउदनगर के 90 पुलिस अधिकारी, विधानसभा चुनाव को लेकर दी गयी जानकारी

प्रशिक्षण में शामिल हुए औरंगाबाद व दाउदनगर के 90 पुलिस अधिकारी विधानसभा चुनाव को लेकर दी गयी जानकारी औरंगाबाद शहर. शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव कराना पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होती है. यही नहीं पोलिंग पार्टी के साथ मतदान के बाद सभी सामग्रियों को सुरक्षित जमा कराना पुलिस पदाधिकारियों का ही दायित्व होता है. ये बातें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टाउन हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने कही. प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण कोषांग द्वारा किया गया था, जिसमें दाउदनगर व औरंगाबाद अनुमंडल के 90 पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन संबंधित कार्यों व दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका को अहम बताया. कार्यक्रम में वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता उपेंद्र पंडित ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमलोग चुनाव के बेहद करीब पहुंच गये हैं. पिछले दिनों से आपसभी लगातार सेक्टर पदाधिकारियों के साथ कार्य कर मतदान केंद्र से संबंधित कार्यों का निबटारा कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त कई पुलिस पदाधिकारी एसएसटी, वीएसटी, एफएसटी, वीवीटी और एटी आदि में भी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से मतदान दिवस से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रदान की गयी. इस दौरान कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्त्ता रितेश कुमार ने कहा कि किसी भी निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त व पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराने में पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. इसके लिए मतदान पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान के उपरांत की प्रक्रियाओं की जानकारी रखना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि मतदान कार्य मतदान दिवस से दो दिन पूर्व प्रारंभ हो जाता है और पोलिंग पार्टी के साथ मतदान के उपरांत सभी सामग्रियों को सुरक्षित जमा कराना पुलिस पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होती है. मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, इवीएम, वीवीपैट, विधि-व्यवस्था, मतदान दिवस से पहले व उपरांत की कार्यवाहियों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया. पुलिस पदाधिकारियों ने भी मतदान से जुड़ी प्रक्रियाओं को बारीकी से समझा. इस मौके पर कोषांग के मास्टर प्रशिक्षक सैयद मोहम्मद दायम, कुंदन कुमार ठाकुर, अंकित कुमार, शशिधर सिंह, अमित भास्कर, अखिलेश शर्मा, श्रवण कुमार एवं राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >