पूर्व सांसद के आश्वासन पर फुटपाथ दुकानदारों का आंदोलन खत्म

AURANGABAD NEWS.शहर के फुटपाथ दुकानदारों का आंदोलन तीसरे दिन सोमवार को खत्म हो गया. तीन दिनों तक फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. सोमवार को आश्वासन के बाद उनका आंदोलन खत्म हो गया.

By SUDHIR KUMAR SINGH | November 3, 2025 6:23 PM

जब तक जमीन मुहैया नहीं करायी जाती है, सब्जी मंडी में ही लगेंगी दुकानें : शशि सिंह प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर शहर के फुटपाथ दुकानदारों का आंदोलन तीसरे दिन सोमवार को खत्म हो गया. तीन दिनों तक फुटपाथ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की. सोमवार को आश्वासन के बाद उनका आंदोलन खत्म हो गया. फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष शशि सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि उनकी बात जिलाधिकारी से हुई है और जब तक जमीन मुहैया नहीं करायी जाती है, तब तक वे सब्जी मंडी में ही अपनी दुकानें लगायेंगे. इधर, फुटपाथ दुकानदारों ने मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और एकजुटता दिखाते हुए आक्रोश जताया. जिला प्रशासन और नगर पर्षद के खिलाफ नारे लगाये. संघ के जिलाध्यक्ष शशि सिंह, गुड्डू आदि ने कहा कि जब तक पुनर्वास की ठोस व्यवस्था नहीं होती, तब तक उनके ठेले-दुकानों को नहीं हटाया जाना चाहिए. यही आश्वासन भी दिया गया है. इसके अलावा नगर पर्षद के पदाधिकारियों की ओर से 250 दुकानदारों को दुकान आवंटित करने के नाम पर बरती जा रही अनियमितता की जांच मांग की. साथ ही 100 से अधिक बाहरी लोगों को अवैध रूप से नाम जोड़े पर भी सवाल उठाया. इसी तरह मछली मंडी में भी करीब 90 लोगों को बिना अनुमति के दुकानें दे दी गयी हैं, इस दिशा में भी उचित कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपति व्यवसायी तो खुलेआम नियमों का उल्लंघन करते हैं, लेकिन प्रशासन सिर्फ गरीब ठेलेवालों और फुटपाथ दुकानदारों पर ही कार्रवाई करता है. यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन में महराब आलम, एकरार राइन, वीरेंद्र मेहता, संजय गुप्ता, कांती देवी, लखिया देवी, कन्हाई चौधरी, शंकर मेहता, शिया मुन्नी देवी, प्रदीप कुमार, बंटी साव, घुनुआ देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है