जिले के 20 केंद्रों पर कल होगी बीपीएससी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले 11 बजे तक ही भवन में प्रवेश की होगी अनुमति

By SUJIT KUMAR | September 11, 2025 6:47 PM

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले 11 बजे तक ही भवन में प्रवेश की होगी अनुमति

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के योजना भवन के सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के मद्देनजर समीक्षा बैठक एवं ब्रीफिंग आयोजित की गयी. 13 सितंबर को एकल पाली में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी और इसके लिए जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट (पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ) प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो पर्यवेक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे. जो अपने केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के तीन घंटा पूर्व निश्चित रूप से उपस्थित हो जायेंगे. उन्होंने परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय 12 बजे से एक घंटा पहले अर्थात 11 बजे सुबह तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. स्टैटिक मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वह परीक्षार्थी की तलाशी का कार्य पूरी सघन तरीके से करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र एवं फोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य किसी प्रकार का कोई कागजात, सामान, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वाच अथवा अन्य आपत्तिजनक सामान या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. साथ ही सभी केंद्राधीक्षक यह आश्वस्त हो लेंगे कि सघन फ्रिस्किंग के उपरांत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाये. महिला अभ्यर्थियों के लिए फ्रिस्किंग के लिए केंद्राधीक्षक अधीक्षक द्वारा एक अलग कक्ष अथवा घेरायुक्त स्थल की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्राधीक्षक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रो पर लाइट, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे.

परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी कैमरा व जैमर की व्यवस्था

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर की व्यवस्था की गई है. परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए स्टैटिक, जोनल एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. साथ ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी पर्याप्त मात्रा में प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो परीक्षा के वक्त स्वच्छ रूप से संचालन के लिए केंद्रों का औचक रूप से निरीक्षण करेगी. उड़नदस्ता दल द्वारा कदाचार करते पाये गये व्यक्तियों एवं अभ्यर्थियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक द्वारा निश्चित रूप से वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व से ही तथा परीक्षा समाप्त होने तक लगातार सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं जैसे गोपनीय सामग्री सील खोलकर निकलना एवं पैक करना तथा सभी परीक्षा कक्षा में परीक्षा की प्रक्रिया जिसके दौरान सभी अभ्यर्थियों के चेहरे पर विशेष ध्यान देते हुए वीडियोग्राफी की जायेगी. इसके अलावा जिला अपना प्रबंधन शाखा में नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है. जहां से सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार, कंट्रोल रूम एवं सभी परीक्षा कक्षा में उपस्थित व्यक्तियों एवं अभ्यर्थियों की विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कलर कैमरा का विस्थापन कराया गया है. उक्त सभी सीसीटीवी कैमरा से जिला नियंत्रण कक्ष में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्र की गतिविधि की निगरानी रखी जायेगी. इस ब्रीफिंग बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, सभी एसडीपीओ, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उप समाहर्ता बेबी प्रिया, जिला कोषागार पदाधिकारी महंत स्वरूप, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक, सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है