सदर अस्पताल में शौचालय की सीट में फंसा मिला नवजात का शव
AURANGABAD NEWS. गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. दरअसल अस्पताल के शौचालय की साफ-सफाई के दौरान सीट में एक नवजात का शव फंसा मिला. जिसे देखे अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी.
पुलिस कर रही घटना की छानबीन, सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
औरंगाबाद ग्रामीण.
गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी. दरअसल अस्पताल के शौचालय की साफ-सफाई के दौरान सीट में एक नवजात का शव फंसा मिला. जिसे देखे अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. इधर, इसकी सूचना मिलते ही सिविल सर्जन लालसा सिन्हा, प्रभारी डीएस डॉ आशुतोष कुमार सिंह और अस्पताल प्रबंधक प्रफुलकांत निराला पहुंचे और घटना का जायजा लिया.कुछ ही क्षण में नगर थाना की पुलिस भी पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह एक सफाईकर्मी महिला वार्ड संख्या 35 से सटे बाथरूम की सफाई करने पहुंची. महिला सफाईकर्मी ने देखा कि शौचालय का नल खुला हुआ है और सीट पानी से भरा हुआ है. जब उसने पानी निकालने की कोशिश की तो सीट के अंदर से नवजात शिशु का सिर फंसा हुआ और धड़ ऊपर से दिखाई दिया. सीट में नवजात का शव देखते ही महिला सफाईकर्मी के होश उड़ गये. वह चीखने-चिल्लाने लगी. सफाईकर्मी की चीख सुनकर मौके पर अन्य कर्मचारी और मरीज के परिजन पहुंचे और तुरंत इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन व पुलिस को दी. इसके बाद सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले को गंभीरता से देखते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को शौचालय में कब और किसने फेंका.खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
फिलहाल पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अस्पताल प्रबंधन ने भी घटना पर चिंता व्यक्त की है और कहा कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के शौचालय से एक नवजात का शव बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ऐसा कुकृत्य किसने और क्यो किया इसका पता लगाया जा रहा है. सदर अस्पताल में लगे प्रसव वार्ड से शौचालय तक के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जायेगा. दोषी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी .
बरामद नवजात के शव पर उठ रहे कई सवाल
सदर अस्पताल के शौचालय की सीट में फंसे नवजात का शव बरामद होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. कई चर्चाएं छिड़ गयी. चर्चा यह है कि क्या प्रसूता ने शौचालय में ही बच्चे को जन्म दिया और फिर वह लोक लाज के डर से नवजात को सीट के सहारे छिपाने की कोशिश की. क्या जिंदा नवजात की हत्या की गयी. अगर कोई प्रसूता प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचती तो कर्मियों की देखरेख में उसका प्रसव होता. वहीं सिविल सर्जन का मानना है कि किसी ने बाहर से लाकर अस्पताल के शौचालय में नवजात को फेंक दिया. अगर ऐसा होता तो खून के धब्बे वहां होते. मामला जो हो पुलिस छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज से खुलासा भी हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
