बिहार में फिर बनेगी एनडीए की सरकार, हर क्षेत्र में हो रहा विकास : नित्यानंद
औरंगाबाद में एनडीए का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, सांसद विवेक ठाकुर, कौशलेंद्र कुमार आदि हुए शामिल
औरंगाबाद में एनडीए का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, सांसद विवेक ठाकुर, कौशलेंद्र कुमार आदि हुए शामिल
औरंगाबाद कार्यालय. बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. इस बार महागठबंधन को अपनी जमानत बचाना भी मुश्किल हो जायेगा. इस बार का चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई का है, जिसमें धर्म की जीत होगी. बिहार में एनडीए की सरकार बननी तय है. जनता में एनडीए के प्रति एक अलग लहर है. ये बातें औरंगाबाद के गांधी मैदान में एनडीए के आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही. मंत्री नित्यानंद राय बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मंत्री नित्यानंद राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास योजनाओं से जुड़ी उपलब्धियों को गिनाया और गरीबों को मुफ्त राशन तथा इलाज देने की बात कही. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर तीखा प्रहार किया. इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला.यह भी कहा कि जिले में करोड़ों रुपये से विकास की योजनाएं बनी हैं. हरेक क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने धारा 370, कश्मीर मुद्दा, राम मंदिर निर्माण एवं पुनौराधाम में माता सीता मंदिर शिलान्यास पर सरकार की उपलब्धियां गिनायी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर मिले हैं और मुफ्त अनाज वितरण किया जा रहा है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को समाप्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की मां का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मां को बिहार की धरती पर अपमानित किया गया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन को वोट के माध्यम से जवाब देने का आह्वान किया.कई सांसदों ने किया संबोधित
नवादा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि इस बार हम काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि एनडीए सरकार ने महिलाओं को पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. औरंगाबाद भी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में यहां कई और योजनाएं जमीन पर उतरेगी. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का नया विकास का पैमाना तय हुआ है.2025 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी.नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास हुआ है. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए पांच पांडव है, पांच पार्टियों का गठबंधन है.धर्म की रक्षा के लिए महाभारत की लड़ाई पांडवों ने लड़ी थी. आज एनडीए बिहार के विकास और उत्थान की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा तथाकथित ””माई-बहिन योजना”” का फॉर्म भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं से भरवाया जा रहा. यह सिर्फ ठगैती एवं झांसेबाजी है. हम लोगों का उम्मीदवार पांचों पार्टियों का सिंबल उम्मीदवार होगा.चुनाव में उम्मीदवार के साथ-साथ सिंबल का ध्यान रखना है. अर्जुन की तरह लक्ष्य भेदना है और केवल एनडीए का बटन दबाना है.अध्यक्षता अशोक व संचालन सतीश ने किया
गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह एवं संचालन भाजपा के जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह ने किया. विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, पूर्व सांसद महाबली सिंह, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, पूर्व विधायक रणविजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक अनीता गुर्जर, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, अनिल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, लोजपा (आर) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, भाजपा के मगध प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह, हम के जिलाध्यक्ष रंधीर सिंह, अनीता सिंह, अशोक सिंह, जितेंद्र गुप्ता, पंकज पासवान, रणधीर सिंह, सुमन अग्रवाल, जुलेखा खातून, कमला सिंह, पूजा सिंह आदि ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
