विधायक ने ट्रेन कोहरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक ने बताया कि ट्रेन का पुनः ठहराव होने के कारण लोगों को आवागमन में सुविधा होगी

By SUJIT KUMAR | September 11, 2025 9:27 PM

नवीनगर. प्रखंड के अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हुआ, जिसे विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, मुखिया बृजमोहन सिंह, चीना राम, उपेंद्र मेहता, उप मुखिया राजकुमार यादव, विकास यादव, विजय सिंह, पूर्व मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह, परवल सिंह, ललन पासवान, पूर्व पैक्स अध्यक्ष छोटू सिंह, वार्ड पार्षद अशोक पासवान ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. विधायक ने बताया कि ट्रेन का पुनः ठहराव होने के कारण लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. एनटीपीसी और एनपीजीसी परियोजना में कार्य करने वाले लोगों के लिए काफी राहत होगी. ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इस दौरान अनिल यादव, धनंजय सिंह, विजय सिंह, छोटू सिंह, बैजनाथ यादव, विकास कुमार, दीपक कुमार सिंह, सोनू तिवारी, गुड्डू सिंह, पिंटूपाल, सुरेंद्र कुमार सिंह, ब्यास यादव, उदय सिंह, अनुग्रह सिंह, पिंटू सिंह परमार, शुभम कुमार, बलवंत सिंह, प्रेमचंद शर्मा, अशोक सिंह, शालिग्राम मेहता, बबलू तिवारी, दामोदर सिंह, अखिलेश यादव, ओमप्रकाश सिंह, नरेश यादव, मुन्ना सिंह, ऋतिक कुमार, बब्लू सिंह, जीवन सिंह, गुड्डू गुप्ता, संजय तिवारी, अनिल पासवान, डॉ अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है