अमारी उप स्वास्थ्य केंद्र में लटक रहा ताला, ग्रामीणों ने जताया रोष
गोह प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमारी के सूर्य मंदिर के पास बना उप स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बीमार हालत में पड़ा है
गोह. गोह प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत अमारी के सूर्य मंदिर के पास बना उप स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बीमार हालत में पड़ा है. ग्रामीण बताते हैं कि केंद्र में हमेशा ताला बंद रहता है. ऐसे में इलाज कराने के लिए उन्हें 10 से 15 किलोमीटर दूर गोह पीएचसी का चक्कर लगाना पड़ता है. ग्रामीण कन्हाई कुमार, बैकुंठ सिंह, दिलीप कुमार, अरुण कुमार और पैक्स अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ नाम का है. स्वास्थ्य कर्मी कभी सेंटर पर नहीं मिलते और न ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं. उन्होंने कहा कि गोह स्वास्थ्य केंद्र में कई बार शिकायत करने के बावजूद हालात जस के तस हैं. कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी से मोबाइल पर बात करने पर भी कोई ठोस जवाब नहीं मिलता. बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक भीम यादव को आवेदन सौंपा और कार्रवाई की मांग की. इस मामले में पूछे जाने पर स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश ने बताया कि एएनएम पिंकी कुमारी सेंटर पर गयी थीं, लेकिन एक बजे केंद्र क्यों बंद कर दिया गया, इसकी जांच की जाएगी और विधिसम्मत कार्रवाई होगी.ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बार-बार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अमारी के उप स्वास्थ्य केंद्र जैसी है. यहां स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सिर्फ भवन खड़ा है और ताले में जकड़ा पड़ा है.ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
