भगवान श्रीकृष्ण का जीवन प्राणी के लिए आदर्श

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, अंबा में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

By SUJIT KUMAR | August 13, 2025 6:45 PM

सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, अंबा में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कुटुंबा. ॠतु में भाद्रमास प्रवेश करते हीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारी जोरो पर शुरू हो गयी है. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. आयोजन के लिए जगह-जगह पर टेंट-पंडाल लगाये जा रहे है. शिक्षण संस्थानों के बच्चे भगवान श्री कृष्ण की भक्तिभावना में डूब गये है. बुधवार को सेंट जेवियर्स हाइ स्कूल अंबा के बच्चों ने स्कूल परिसर में विधिवत श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया. रंग-बिरंगे फैंसी ड्रेस धारण किये बच्चों की अनुपम छटा देखते हीं बन रही थी. नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा के छोटे बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर पर पुष्य अर्पित कर मंगलाचरण से शुरू हुई. इस आयोजन में स्कूली बच्चे भगवान कृष्ण के साथ राधा, बलराम, यशोदा, नंदलाल, वासुदेव, देवकी, कंश आदि पौराणिक किरदारों के वेश धारण कर जीवंत रोल प्रस्तुत किया. जन्मोत्सव कार्यक्रम में श्रीकृष्ण की बाल लीला, वात्सल्य प्रेम, माखन चोरी के प्रसंग से लेकर कृष्ण सुदामा की मित्रता, यशोदा मैया को परेशान करने की शरारतें, राधा व अन्य गोपिकाओं के साथ की गयी, बाल लीलाओं के अनेक मनोरम प्रस्तुति को देखकर दर्शक भावविभोर हो गये. संस्था के डायरेक्टर राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन मनुष्य के लिए ही नहीं सभी प्राणी के लिए आदर्श है. वर्तमान परिवेश में बच्चों को होनहार बनाने के लिए तकनीकि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा की जरूरत है. इस स्कूल में बच्चों को संस्कार संस्कृति के साथ नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. हेडमास्टर एसपी सिंह ने कहा कि छोटे बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते हैं. विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम कर उनका भविष्य संवारने का प्रयास जारी है. श्री कृष्ण जन्मोत्सव में गीत संगीत व भजन की धूम रही. कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षक सुमन कुमारी, सुप्रिया कुमारी, स्मिता, कुमारी, दीपांजलि कुमारी, सुरुचि कुमारी, पिंकी कुमारी तथा वर्षा कुमारी का योगदान सराहनीय रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है