किसानों व गरीबों के हित में लगातार काम कर रही सरकार : रूपनारायण मेहता

तरीर में हुआ किसान सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन

By SUJIT KUMAR | September 12, 2025 5:59 PM

दाउदनगर. प्रखंड के तरार स्थित निजी हॉल में किसान सम्मान सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. राज्य किसान आयोग बिहार के अध्यक्ष रूपनारायण मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता आशुतोष कुमार सहित अन्य अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया. इसके बाद दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने की एवं संचालन अश्विनी तिवारी ने किया. अतिथियों का स्वागत मेमेंटो और अशोक स्तंभ देकर किया गया. आशुतोष कुमार ने कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी महिलाओं को उचित सम्मान नहीं मिल पाया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देकर बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकासशील से विकसित देश बन जायेगा. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद के हालातों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज वहां का वातावरण पूरी तरह बदल चुका है. साथ ही उन्होंने औरंगाबाद-पटना फोरलेन की मंजूरी जल्द मिलने की बात भी कही. मुख्य अतिथि राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण मेहता ने कहा कि सरकार किसानों और गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है. बिजली बिल में भारी कमी, जीविका दीदियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा और पेंशन योजनाओं में बढ़ोतरी इसी दिशा में उठाये गये कदम हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां साधारण व्यक्ति भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बन सकता है. उन्होंने खाद्यान्न भंडारण की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इसके समाधान के लिए पहल कर रही है, ताकि किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक, किसान मोर्चा के जिला मंत्री लाला शर्मा, संजय शर्मा, अनूप मनोहर, संजय पासवान, रंजन कुमार, प्रिंस पाठक, राकेश शर्मा, चंदन शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, रामसकल मेहता, संजय मालाकार, शंभु मेहता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है