त्रुटिरहित मतदाता सूची प्रकाशन करने का है लक्ष्य : बीडीओ

प्रारूप आम मतदाताओं एवं राजनीतिक पार्टी के अधिकृत बीएलओ की नजर में है

By SUJIT KUMAR | August 13, 2025 3:59 PM

देव. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीरा कुमारी ने बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है. प्रारूप आम मतदाताओं एवं राजनीतिक पार्टी के अधिकृत बीएलओ की नजर में है. इस दौरान संबंधित मतदाता या राजनीतिक दल के बीएलओ द्वारा दावा आपत्ति किये जायेंगे. सावधानीपूर्वक प्रकाशित प्रारूप में एएसडी मतदाताओं का मिलान कर समरी सीट भरने का निर्देश दिया गया है. चुनाव आयोग का त्रुटि रहित मतदाता सूची प्रकाशन करने का लक्ष्य है. बड़े पैमाने पर प्रपत्र छह नाम जोड़ने व लिंगानुपात को पाटने तथा ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने का निर्देश दिया गया है. उपस्थित बीएलओ सुपरवाइजर को युद्ध स्तर पर डोर टू डोर संपर्क कर प्रारूप प्रकाशन में दर्ज मतदाताओं के दस्तावेज कलेक्शन कर ऑनलाइन प्रविष्टि पूरा करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर बीएलओ अजीत कुमार, प्रकाश लाल, प्रवीण कुमार वैद्य, विनय कुमार, दिनेश रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है