राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को दिया जा रहा अंतिम रूप : सचिव

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है

By SUJIT KUMAR | September 9, 2025 6:08 PM

औरंगाबाद शहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर कई स्तर पर बैठक की गयी है और बैठकों द्वारा निबटारा होने वाले वादों एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन गठित होने वाले बेंचों को लेकर बैठक की गयी. इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों व बैंकों से भी कई माध्यमों से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सबसे पहले बैंक से जुड़े मामले को ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रथ को रवाना किया गया. इसके बाद खनन विभाग से जुड़े मामलो के निस्तारण के लिए प्रभारी जिला जज विश्व विभूति गुप्ता के प्रकोष्ठ में खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी और राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें वाद की सूची साथ रखने का निर्देश दिया गया, ताकि उक्त तिथि को कोई समस्या उत्पन्न न हो. इसी कड़ी में दूसरी बैठक सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ प्रभारी जिला जज द्वारा की गयी, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए वाद से संबंधित सूची व अबतक की कार्रवाई की समीक्षा की गयी. साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित होने वाले बेंचों के संबंध में विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया व संबंधित पदाधिकारियों एवं न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निस्तारण में कोई समस्या न हो एवं लोगों को उनका वाद निस्तारण कराने में सहूलियत हो. इस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश अपने स्तर से सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने अपने कार्यालय कर्मी को आवश्यक रूप से दें और अधिक से अधिक वाद का निस्तारण करायें. सचिव ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया, प्रेस तथा अन्य मीडिया का प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका रहता है जिसके लिए आवश्यक सहयोग लें. मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है