बप्पा के जयघोष से शहर भक्तिमय, लोग पहुंचे मत्था टेकने

सूर्यकुंड तालाब परिसर स्थित गणपति मंदिर परिसर में पांच दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन

By SUJIT KUMAR | August 29, 2025 3:52 PM

सूर्यकुंड तालाब परिसर स्थित गणपति मंदिर परिसर में पांच दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन देव. देव नगर पंचायत के सूर्यकुंड तालाब परिसर स्थित श्री सिद्धि विनायक युवा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूजा पंडाल में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. श्रद्धालु पूजा पंडाल में पहुंच कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पांच दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर पूरा इलाका पूरी तरह भक्तिमय हो गया है. समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता, समाजसेवी शक्ति मिश्रा, सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह यजमान के रूप में शामिल हुए. वहीं, भाजपा नेता अनिल सिंह, अभिषेक सिंह सामाजिक कार्यकर्ता चंदन यादव आदि लोग मौजूद थे. अतिथियों को श्री सिद्धि विनायक युवा कमेटी के सचिव नीरज गुप्ता ने अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया. मंदिर के आचार्य मुकेश पाठक उर्फ पप्पू बाबा ने भगवान की पूजा करायी. श्रद्धालुओं ने आरती का गायन किया. समाजसेवी शक्ति मिश्रा ने भगवान की महाआरती उतार कर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. समाजसेवी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि पूरे परिवार पर हमेशा से भगवान की कृपा रही है. हम भगवान से बस यही मांगते है कि औरंगाबाद जिले के साथ-साथ देव नगर पंचायत के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे और सबकी तरक्की हो. उनके परिवार में भी भगवान शांति दे. सचिव नीरज गुप्ता ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. अध्यक्ष अंकित चौरसिया, उपाध्यक सौरभ गुप्ता, सचिव नीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश पटेल, सह सचिव बिट्टू गुप्ता, सदस्य अनिल कुमार, हिमांशु कुमार, निशांत कुमार, दीपक कुमार, पीयूष गुप्ता, छोटन कुमार, साहिल कुमार, अंकित तिवारी, सन्नी कुमार, अंकित गुप्ता, गोल्डेन कुमार, उज्वल कुमार, पीयूष, शिवम गुप्ता, रौशन कुमार, मिशु कुमार, विक्रांत कुमार, हिमांशु कुमार, गौरव कुमार, आदित्य कुमार, मनीष कुमार प्रेम, राकेश कुमार, सुजल कुमार आदि ने श्रद्धालुओं की व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है