चंद्रवंशी समाज ने कैंडल मार्च निकाल जताया आक्रोश
AURANGABAD NEWS.बोधगया के धनावा में मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किये जाने के बाद चंद्रवंशी समाज में भारी रोष व्याप्त है. रविवार को समाज के लोगों ने तेलिया पोखर में कैंडल मार्च निकालकर इस घटना का विरोध जताया.
औरंगाबाद शहर.
बोधगया के धनावा में मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किये जाने के बाद चंद्रवंशी समाज में भारी रोष व्याप्त है. रविवार को समाज के लोगों ने तेलिया पोखर में कैंडल मार्च निकालकर इस घटना का विरोध जताया.वक्ताओं ने इस कृत्य की कड़ी निंदा की और कहा कि चुनाव के समय असामाजिक तत्व जातीय उन्माद को भड़का रहे हैं. इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मांग की कि धनावा में मगध सम्राट जरासंध की नयी प्रतिमा लगायी जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए. इस विरोध प्रदर्शन के तहत बिहार के सभी जिलों और दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी कैंडल मार्च आयोजित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, यमुना चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, विजय चंद्रवंशी, शिव चरण, अभय, कालीचरण चंद्रवंशी, शिवनपूज चंद्रवंशी सहित कई अन्य समाजजन शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
