फतेहा गांव में 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर जला, ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी

ग्रामीणों की बातों पर विभाग के अधिकारियों ने पहल नहीं की. अंतत: ट्रांसफाॅर्मर में अचानक आग लग गयी

By SUJIT KUMAR | September 13, 2025 5:22 PM

ओबरा. ओबरा प्रखंड के फतेहा गांव में शनिवार की सुबह छह बजे के करीब 63 केवीए का एक ट्रांसफाॅर्मर आग लगने से जल गया. तेज आवाज के साथ ट्रांसफाॅर्मर जला तो आसपास में रहे ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. कई लोग झुलसने से बाल-बाल बच गये. जानकारी मिली कि करसावां फीडर से सप्लाई होती है. हालांकि, ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया. इधर, ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद ग्रामीण अजय यादव के नेतृत्व में सोनू कुमार, अशोक कुमार, पप्पू कुमार, सुदर्शन सिंह, जमादार सिंह, नारायण यादव, नरेश यादव, डब्लू कुमार, लोटन कुमार आदि ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. कहा कि वर्ष 2017 में विभाग द्वारा गांव में 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया था. उससे ग्रामीणों को फायदा नहीं हो रहा था. गांव में लगभग डेढ़ हजार उपभोक्ता है. ग्रामीणों की बातों पर विभाग के अधिकारियों ने पहल नहीं की. अंतत: ट्रांसफाॅर्मर में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि वर्षों से गांव में जर्जर तार को भी बदलने के लिए विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. इस मामले में भी सुनवाई नहीं हो रही है. गांव के भिछन यादव की मवेशी पहले ही झुलस गयी थी. गोविंद यादव का पुत्र जर्जर तार की चपेट में आकर झुलस गया था. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर अब भी विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो धरना–प्रदर्शन किया जायेगा. ग्रामीण अजय यादव ने बताया कि कई वर्षों से यह स्थिति उत्पन्न है. संबंधित पदाधिकारी लापरवाही व मनमानी कर रहे हैं. इधर, इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता मिहिर कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है. लोड बढ़ने से जला है. उसे जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है