औरंगाबाद में नदी में डूबकर किशोर की मौत
20 किलोमीटर दूर मिला शव, नदी के किनारे पर पड़ा था चप्पल
20 किलोमीटर दूर मिला शव, नदी के किनारे पर पड़ा था चप्पल
औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद में नदी में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना हसपुरा प्रखंड के देवहरा गांव स्थित पुनपुन नदी की है. मृतक की पहचान गया जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धिरा बिगहा गांव निवासी बिगन बिंद के पुत्र साहुल कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन देवहरा स्थित ईंट भट्ठा पर रहकर मजदूरी करते है. साहुल भी अपने माता-पिता के साथ ईंट भट्ठा पर ही रहता था. बुधवार को कर्मा पूजा के लिए करम का पौधा तथा अन्य सामान लाकर अपने घर में रखा था. इसके बाद कहीं से मछली लाया और उसे बनवाने होटल में चला गया. शाम होने के बावजूद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई जिसके बाद उसकी खोजबीन करने लगे. खोजते हुए परिजन जब पुनपुन नदी के किनारे एक झोंपड़ी के पास पहुंचे तो उसका चप्पल मिला. परिजनों को आशंका हुई कि वह नदी में डूब गया है.दूसरे दिन हमीद नगर बराज के पास मिला शव
दूसरे दिन गुरुवार को घटनास्थल से 20 किलोमीटर दूर स्थित हमीद नगर बराज में ग्रामीणों ने एक किशोर का शव उतराते हुए देखा. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही उपहारा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बराज से किशोर का शव बरामद होने की सूचना पर मृतक के परिजन वहां पहुंचे तथा उसकी पहचान साहुल के रूप में की. शव का शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया. अंतत: पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि साहुल नदी किनारे स्थित एक झोंपड़ी में मछली बनाकर खा रहा था. इस दौरान हाथ-पैर धोने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिरकर लापता हो गया. मृतक अपने चार भाई बहनों में दूसरे स्थान पर था. उसकी मौत से मां कारी देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.खेलने के दौरान तालाब में गिरा मासूम, हुई मौत
हसपुरा.
थाना क्षेत्र के धमनी गांव टोले शांभो मुहल्ला स्थित तालाब में एक दो वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि शांभो तालाब धमनी से कोईलवां गांव जाने वाली रास्ते में है. मृतक की पहचान दीपू कुमार के पुत्र देव कुमार के रूप में हुई है. ड़ाही होने के बाद तालाब अत्यधिक गहरा हो गया है. दीपू कुमार का घर तालाब के आसपास ही है. खेलने के दौरान वह किसी तरह तालाब में गिर गया. बच्चा जब कुछ देर तक घर वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू हो गयी. किसी ने बताया कि तालाब की ओर बच्चा खेल रहा था. जब तालाब में परिजन खोजने लगे तो बच्चा तालाब में ही उतराता मिला. इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस पहुंची तो परिजन कागजी कार्रवाई व पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
