साक्षमता परीक्षा एक व दो में उत्तीर्ण शिक्षक 21 तक कर सकेंगे टेक्निकल ज्वॉइनिंग

यह मौका उन शिक्षकों को दिया गया है जो सक्षमता परीक्षा एक व दो में उत्तीर्ण होने के बाद सफलतापूर्वक काउंसलिंग करा चुके हैं, परंतु अपरिहार्य कारण से अब तक टेक्निकल जॉइनिंग नहीं हुआ है

By SUJIT KUMAR | September 19, 2025 7:03 PM

औरंगाबाद नगर. सक्षमता-एक व सक्षमता-दो में उत्तीर्ण होने के बाद टेक्निकल जॉइनिंग से वंचित शिक्षकों को एक बार फिर से जॉइनिंग करने का अवसर दिया गया है. यह मौका उन शिक्षकों को दिया गया है जो सक्षमता परीक्षा एक व दो में उत्तीर्ण होने के बाद सफलतापूर्वक काउंसलिंग करा चुके हैं, परंतु अपरिहार्य कारण से अब तक टेक्निकल जॉइनिंग नहीं हुआ है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने विभागीय निर्देश के आलोक में पत्र जारी करते हुए बताया कि सफलतापूर्वक काउंसलिंग कराने के उपरांत टेक्निकल जॉइनिंग से वंचित शिक्षक 20 सितंबर में 21 सितंबर को सभी अभिलेख के साथ उपस्थित होकर टेक्निकल जॉइनिंग कराना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षा के निदेशक द्वारा इसके लिए 19 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश प्राप्त हुआ है. विभागीय निर्देश के आलोक में शिक्षकों को टेक्निकल जॉइनिंग करने हेतु एक बार फिर से अवसर प्रदान किया गया है. विदित है कि जिले में कई शिक्षक अपरिहार्य कारण से टेक्निकल जॉइनिंग से वंचित रह गए हैं. ऐसे शिक्षक अब टेक्निकल जॉइनिंग कर सकेंगे .इसके लिए उन्हें कार्यालय के अधिकारियों के समक्ष चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. शिक्षकों के हित में टेक्निकल जॉइनिंग के लिए मौका दिए जाने से टेक्निकल जॉइनिंग से वंचित शिक्षकों में खुशी की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है