अवैध अल्ट्रासाउंड व क्लिनिकों पर करें कार्रवाई : डीएम
कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक की गयी
औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक की गयी. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो अनवर आलम द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी. इस दौरान जिलाधिकारी ने मातृ-शिशु, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पतालों में दवा एवं डायग्नोस्टिक सेवाओं की उपलब्धता, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन की समीक्षा की तथा विभिन्न निर्देश दिए. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, आवश्यक दवाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते सेवा भावना से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही सिविल सर्जन को सुझाव दिया कि अवैध रूप से संचालित अस्पतालों, क्लिनिकों, अल्ट्रासाउंड केंद्रों एवं जांच केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये. सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार दवा एवं जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे आशा के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा के साथ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, सभी उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक मो अफरोज हैदर, डीसीएम आनंद प्रकाश, अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार वर्मा, उपेंद्र कुमार चौबे, सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, डेवलपमेंट पार्टनर विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ मो नकीब, यूनिसेफ के एसएमसी मो नैयर, यूएनडीपी के वीसीसीएम मो अर्शी खान, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर विश्वास कुमार, सीथ्री के प्रतिनिधि ब्रजकिशोर मंडल, पीएसआई के प्रोग्राम मैनेजर शैलेश तिवारी एवं अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
