सभी वर्गों के लोगों का समर्थन एनडीए के साथ : नित्यानंद
बैठक में विशेष रूप से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ हर बिंदु पर प्रमुखता से चर्चा की गयी
औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय सिंह कोठी पर सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. इस बैठक में विशेष रूप से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ हर बिंदु पर प्रमुखता से चर्चा की गयी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सभी से कहा कि सभी एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इस चुनाव में सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी को चुनाव जीताना है और बिहार में डबल इंजन की सरकार बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के नेताओं के दौरा से साफ हो गया है कि सभी वर्ग के लोग एनडीए के साथ हैं और मतदाताओं का अपार जनसमर्थन देखने को मिल रहा है. जदयू सांसद ने कहा कि पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर कार्य कर रहे हैं. यह देखा जा रहा है कि डबल इंजन की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्य का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिला है. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस चुनाव में मगध और शाहाबाद की सभी सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे और सभी कार्यकर्ता इस चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं. खास कर राष्ट्रीय नेतृत्व के नेताओं के कार्यक्रम में अधिक से अधिक महिलाओं को कार्यक्रम में शामिल होना यह बहुत ही शुभ संकेत है. सभी महिलाएं केंद्र और बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का गांव में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. बैठक में भाजपा वरीय नेता सुनील सिंह,जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, विधान पार्षद दिलीप सिंह, राजस्थान के भरतपुर की पूर्व विधायक अनिता सिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह, मुकेश शर्मा, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह, सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार, अनिल सिंह, अशोक सिंह, संजीव सिंह, रामविलास सिंह, मुकेश सिंह, मितेंद्र सिंह, रामेश्वर बैठा, धर्मेंद्र शर्मा, पूजा सिंह, अनिता सिंह, जुलेखा खातून, अंजली सिंह, गुड़िया सिंह, सरस्वती सिंह, रेखा पासवान, वार्ड पार्षद इलताफ कुरैशी, शम्स वारसी उर्फ मोटू खान, सतीश सिंह, नलिनी रंजन, राणा रंजीत सिंह, शुभम सिंह, ऋषि सिंह, विनय सिंह, सुबोध सिंह, रविंद्र शर्मा, उपेंद्र सिंह, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
