बारिश के दौरान अचानक हुई वज्रपात, चपेट में आने से युवक की मौत
जम्होर थाना क्षेत्र के गिजना गांव स्थित बधार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है
औरंगाबाद/ओबरा. जम्होर थाना क्षेत्र के गिजना गांव स्थित बधार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. सूरज अपने घर से मवेशियों को लेकर चराने के लिए पुनपुन नदी किनारे बधार की ओर गया था. इस दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गयी. जब तक वह कुछ समझ पाता अचानक बारिश के दौरान वज्रपात हुई और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास रहे कुछ लोगों की जब नजर उस पर पड़ी तो शोर मचा कर ग्रामीण तथा मृतक के परिजनों को जानकारी दी. बारिश बंद होते ही काफी संख्या में ग्रामीण व मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये. जिंदा समझकर आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इधर, युवक की मौत की सूचना पर जम्होर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था. चार भाई-बहनों की शादी हो चुकी है. सूरज की अभी शादी भी नहीं हुई थी. माता-पिता को उससे काफी उम्मीदें थी, लेकिन उसकी असामयिक मौत के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा की राशि दिलाये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
