कुटुंबा के धनीबार में उप स्वास्थ्य केंद्र का किया गया शुभारंभ
प्रमुख के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया उद्घाटन
प्रमुख के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया उद्घाटन अंबा. कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत संडा पंचायत के धनिवार गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र का शुभारंभ किया गया. बुधवार को प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, हेल्थ मैनेजर दीपक कुमार सिंह, बीसीएम अक्षय पासवान ने संयुक्त रूप से केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया. इस क्रम में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्रों को विस्तार किया जाना जरूरी है. ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए गांव गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार किया जा रहा है, जो बेहतर पहल है. इससे धनीबार समेत आसपास के गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए लगातार पहल किया जा रहा है. इसके लिए अस्पताल में भी बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य केदो का विस्तार भी किया जा रहा है. धनिवार में उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना प्रस्तावित था. वर्तमान में विभाग से पदस्थापन होने तक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमरा के एएनएम छवी पांडेय को प्रतिनियुक्ति किया गया है. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि पूर्व से कुटुंबा प्रखंड में 26 उप स्वास्थ्य केंद्र का संचालित था. धनिबार में केंद्र का शुभारंभ होने से प्रखंड में उप स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या 27 हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रखंड अंतर्गत छह अन्य जगहों पर भी उप स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है. इसके लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने उप स्वास्थ्य केंद्र का सरकारी भवन नहीं होने तथा एएनएम की पदस्थापन नहीं होने पर सवाल उठाया. ग्रामीणों द्वारा समस्या का जिक्र किए जाने पर अधिकारियों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एवं एएनएम के पदस्थापन को लेकर विभाग को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. फिलहाल भाड़े के बिल्डिंग में केंद्र का संचालन किया जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पर्याप्त संसाधन के अनुसार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
