ईटवां में उपस्वास्थ्य केंद्र का हुआ शुभारंभ

प्रखंड के ईटवां गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन प्रमुख श्रीनिवास सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ कुणाल कामाख्या नारायण, मुखिया राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया

By SUJIT KUMAR | August 28, 2025 3:59 PM

हसपुरा.

प्रखंड के ईटवां गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन प्रमुख श्रीनिवास सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ कुणाल कामाख्या नारायण, मुखिया राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर सीएचसी अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, डॉ चंदन कुमार, एएनएम कांति कुमारी, एपीसी संतोष कुमार, वार्ड सदस्य राजू मिश्रा, शिव कुमार के अलावा महेंद्र प्रसाद सिंह, रामदेव ठाकुर, रौशन कुमार आदि उपस्थित थे. प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह ने उद्घाटन के उपरांत कहा कि गांव स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना स्वास्थ्य विभाग की बेहतर पहल है. स्वास्थ केंद्र खास कर असहाय व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. अब इलाज के लिए उन्हें प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. चिकित्सा प्रभारी डॉ कुणाल कामाख्या नारायण ने कहा कि बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है