छात्र-छात्राओं को वोट देने के लिए किया गया प्रेरित

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से नये मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना व लोकतंत्र में मतदान की गरिमा एवं महत्व से अवगत करना था

औरंगाबाद शहर. शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में आयोजित डांडिया उत्सव पर स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नये मतदाताओं को जागरूक किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से नये मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना व लोकतंत्र में मतदान की गरिमा एवं महत्व से अवगत करना था. कार्यक्रम में नये मतदाताओं, विशेषकर युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. डांडिया उत्सव के दौरान मेरा वोट मेरा अधिकार, मतदान जरूर करेंगे हम के स्लोगन के साथ एक विशेष सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया. उपस्थित युवतियों ने उत्सव का आनंद लेते हुए सेल्फी लेकर इसे सामाजिक जागरूकता का संदेश प्रदान किया. कार्यक्रम में युवक एवं युवतियों ने अपने हाथों पर मतदान देने से संबंधित फर्स्ट टाइम वोटर टैटू भी लगाया. इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व, लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका एवं विधानसभा निर्वाचन में मतदान की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को सक्रिय रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने पहली बार मतदाताओं से आग्रह किया कि जिस उमंग के साथ आप लोग डांडिया उत्सव मना रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा उत्सव और उमंग के साथ आप आने वाले चुनाव को मनाएं. आप घर से बाहर निकल कर पहली बार मतदान करेंगे. साथ ही साथ आप अपने माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी एवं अन्य संबंधियों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने उपस्थित युवाओं एवं युवतियों से आग्रह किया कि आप लोग लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें और वह तभी संभव होगा जब आप मतदान के महत्व को समझेंगे एवं मतदान करेंगे. कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवक व युवतियों से आने वाले चुनाव में अवश्य मतदान करने का आग्रह किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >