नवनेर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार माह से नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन, जताया आक्रोश

नवनेर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार माह पहले उच्च विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है, लेकिन विद्यालय के वर्ग छह से आठ के बच्चों को मध्याह्न भोजन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है

By SUJIT KUMAR | September 8, 2025 6:19 PM

ओबरा. नवनेर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर रोष जताया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संबंधित पदाधिकारी के विरोध में नाराजगी जतायी. उनका कहना था कि सरकार एक तरफ शिक्षा को बढ़ावा दे रही है. दूसरे तरफ हम छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा मिलने वाला मध्याह्न भोजन चार माह से बंद कर दिया गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से शिकायत करने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है. जानकारी के अनुसार नवनेर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चार माह पहले उच्च विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है, लेकिन विद्यालय के वर्ग छह से आठ के बच्चों को मध्याह्न भोजन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जबकि लगभग 210 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालय की छात्रा अनुष्का कुमारी, खुशी कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रिंस कुमार, गोलू कुमार, रोहित कुमार, रंजीत कुमार, निक्की कुमारी, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रिया कुमारी सहित अन्य ने बताया कि पिछले चार माह से विद्यालय को उच्च विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है. विद्यालय में संसाधन का घोर अभाव है. कमरे की भी कमी है. साथ ही मध्याह्न भोजन से भी वंचित किया जा रहा है. मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो बाध्य होकर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्याह्न भोजन से संबंधित मामले को लिखित रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है. प्रधानाध्यापक ने यह भी बताया कि विद्यालय में उपलब्ध संसाधन में कार्यों को निष्पादन किया जा रहा है. इधर इस संबंध में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से पक्ष जनने के लिए संपर्क किया गया ,लेकिन बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है