खेल शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास का आधार : अभय

श्री भागवत प्रसाद सिंह बीएड कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

By SUJIT KUMAR | August 30, 2025 3:53 PM

श्री भागवत प्रसाद सिंह बीएड कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न औरंगाबाद कार्यालय. देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस सह मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले दिन प्रशिक्षुओं को मानसिक गतिविधियां जिसमें विचार लेखन, वाचन कला, वाद विवाद, संवाद प्रतियोगिता करायी गयी व विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. दूसरे दिन चेस, कैरम बोर्ड, विकेट हिटिंग, रस्सी कूद, स्पून रेस, रंगोली, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता करायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक अभय कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को कहा कि खेल एक मनोरंजन का महत्वपूर्ण साधन है. यह शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास में सहायक सिद्ध होता है. खेल के दौरान खिलाड़ियों में खेल भावना एक प्रमुख पहलू है जो सम-विषम परिस्थितियों में समायोजन करना सीखाती है. खेल में खिलाड़ी हारने के बाद पुनः जीतने के विश्वास के साथ अपने आपको तैयार करता है. खेल बच्चों तथा बड़ों सबको खेलना चाहिए. यह शारीरिक व्यायाम का सशक्त माध्यम है. शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन अपने आप स्वस्थ रहेगा. खेल व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक सिद्ध होता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने कहा कि भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर प्रतिवर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है. व्यक्ति को अपनी रुचि के अनुसार खेल में सहभागिता करना चाहिए.कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रशिक्षुओं को कॉलेज के निदेशक द्वारा पुरस्कृत किया गया. डिबेट कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान शिवम कुमार, द्वितीय स्थान मो आसिफ, तृतीय स्थान अमरजीत कुमार, कैरम बोर्ड में प्रथम स्थान हर्षवर्धन, द्वितीय स्थान सपना कुमारी, रस्सी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक कुमार, द्वितीय स्थान नीतीश कुमार तृतीय स्थान अभिषेक कुमार, विकेट हिटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम कुमार, द्वितीय स्थान अमरजीत कुमार, तृतीय स्थान महताब आलम, स्पून रेस कॉम्पीटिशन में प्रथम स्थान दीपक कुमार यादव, द्वितीय स्थान सूरज कुमार यादव, तृतीय स्थान अरुण कुमार ने प्राप्त किया. मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर श्रेया गुप्ता ने की. मौके पर कॉलेज के विभागाध्यक्ष जयप्रकाश पाल, ब्रजेंद्र कुमार, विकास चौबे, सुदामा सिंह यादव, डॉ कमलेश पांडेय, दीपक कुमार पाठक, रामविजय चौरसिया, अभिषेक पांडेय, अभिषेक मिश्रा, राहुल सिंह, चंदन सिंह, सुभम सिंह, मोहन सिंह, मुकेश कुमार, रोशन कुमार, लालदेव यादव, मनीषा कुमारी, अर्जुन साव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है