मनरेगा के कनीय अभियंता को शोकॉज, सीओ के कार्य में मिली शिथिलता

AURANGABAD NEWS.ओबरा विधानसभा के व्यय प्रेक्षक ने शनिवार को विभिन्न निर्वाचन दलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत रोहतास सीमा पर दाउदनगर–नासरीगंज पुल स्थित स्टैटिक निगरानी टीम का निरीक्षण किया.

By Vikash Kumar | November 1, 2025 10:52 PM

औरंगाबाद शहर.

ओबरा विधानसभा के व्यय प्रेक्षक ने शनिवार को विभिन्न निर्वाचन दलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत रोहतास सीमा पर दाउदनगर–नासरीगंज पुल स्थित स्टैटिक निगरानी टीम का निरीक्षण किया. इस दौरान दल के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त मनरेगा के कनीय अभियंता ओमप्रकाश सही तरीके से जांच कार्य नहीं करते पाये गये. साथ ही प्रेक्षक के पूछे गये प्रश्नों का संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया, जिसपर उन्होंने खेद व्यक्त की और स्पष्टीकरण की मांग करने की बात कही. व्यय प्रेक्षक ने ओबरा थाना क्षेत्र में कार्यरत उड़नदस्ता दल का भी निरीक्षण किया. दल के प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त ओबरा अंचलाधिकारी हरिहरनाथ पाठक कार्य में शिथिलता बरतते पाये गये. इसपर प्रेक्षक ने उन्हें चेतावनी देते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. व्यय प्रेक्षक ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन से संबंधित सभी निगरानी दल अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करें, ताकि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है