मरीजों की सेवा ही डॉक्टरों का धर्म : डॉ अरविंद

प्रभारी उपाधीक्षक को स्वास्थ्य कर्मियों ने किया सम्मानित,किया अस्पताल का निरीक्षण

By SUJIT KUMAR | August 18, 2025 7:46 PM

प्रभारी उपाधीक्षक को स्वास्थ्य कर्मियों ने किया सम्मानित,किया अस्पताल का निरीक्षण औरंगाबाद कार्यालय. रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक और प्रभारी एसीएमओ का पदभार ग्रहण किया. पूर्व उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार, डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह, डॉ रविरंजन कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रविभूषण शर्मा, आउट सोर्सिंग संचालक व पैक्स अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने डॉ सिंह को सम्मानित किया और उम्मीद जतायी कि सदर अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था और बेहतर होगी. इधर पदभार ग्रहण करने के बाद उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. मरीजों से सेवा संबंधित पूछताछ की. चिकित्सा कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सदर अस्पताल आने वाले मरीजों के इलाज में तत्परता दिखाये. किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है