जनता का रुझान देख कई तरह के अफवाह फैला रहे विपक्षी : प्रदेश अध्यक्ष

कुटुंबा में कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कहा-बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय

By SUJIT KUMAR | September 13, 2025 6:59 PM

कुटुंबा में कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कहा-बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय

अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तमसी मोड़ स्थित रिसार्ट परिसर में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस के अलावे गठबंधन से जुड़े दूसरे दल के भी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह ने की संचालन एससी -एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम ने किया. कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व कुटुंबा विधायक राजेश कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव की शोर गुल तेज हो गयी है. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. ऐसे में इंडिया गठबंधन से जुड़े कार्यकर्ताओं को तत्पर रहने की जरूरत है. कांग्रेस, राजद व माले समेत महागठबंधन से जुड़े अन्य सभी घटक पूरी तरह एकजुट हैं. हम सभी एकजुटता दिखाते हुए इस बार बिहार में सरकार बनायेंगे. प्रदेश में हर जगह महागठबंधन का डंका बज रहा है, जिसे देखकर एनडीए गठबंधन के लोग घबरा गये हैं और कई तरह के अफवाह फैलाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि हमें किसी के अफवाह में आने की जरूरत नहीं है. धर्म के नाम पर राजनीतिक कर समाज में विद्वेष फैलाने वाले लोगों को इस बार जनता जवाब देगी. हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव में प्रत्येक मतदाता से मिलकर उन्हें सरकार की नाकामी महागठबंधन के नीति सिद्धांत से अवगत करायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस देश के सबसे पुरानी पार्टी है. आज भाजपा के लोग झूठे विकास की दावा कर रहे हैं, परंतु कांग्रेस द्वारा कराये गये विकास कार्य आज भी बरकरार है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, विधानसभा विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, मुकेश साहनी व सभी घटक दल के अन्य नेता संयुक्त रूप से वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होकर एकता का परिचय दिया हैं. उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा का शंखनाद कुटुंबा की धरती पर विश्राम कर किया है. यात्रा के दौरान पता चला कि देश में 65 लाख 64 हजार नाम मतदाता सूची से हटाया गया है. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 23878 वोटर का नाम सूची से गायब किया गया, इनमें कई ऐसे लोगों का नाम है, जो अपनी रोजी रोजगार के लिए बाहर रहते हैं. हम सभी ने ऐसे मतदाताओं का नाम जुड़वाने का प्रयास किया है, ताकि मताधिकार से वंचित न रहे.

कुटुंबा में हुए हैं कई विकास कार्य

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पिछले 10 वर्षों में चौहुमुखी विकास हुआ है. हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का प्रयास किया गया है. यदि कोई मुहल्ला छूट गया है, तो उन्हें भी लाभ पहुंचाया जायेगा. इसके अलावा क्षेत्र अंतर्गत 720 आसान वाले तीन डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय की स्वीकृति दिलाय गयी. कुटुंबा प्रखंड के रिसियप पंचायत अंतर्गत पहरा में कार्य शुरू है. वहीं, देव प्रखंड के दुलारे पंचायत अंतर्गत पथरा में निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इधर, नवीनगर प्रखंड में भी निविदा की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेफरल अस्पताल कुटुंबा में भवन का निर्माण कार्य जारी है. कई पुल पुलिया का निर्माण करा कर आवागमन बेहतर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद से मैंने कुटुंबा में कम समय दिया है. इसके लिए आप सभी का दोषी हूं, परंतु पार्टी को सशक्त बनाने के लिए आप सभी के समय से ही थोड़ी कटौती कर पूरे प्रदेश में समय देना ज़रूरी है. आगे आने वाले समय में इसकी भरपाई की जायेगी.

महागठबंधन सरकार में कुटुंबा विधायक को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

कार्यक्रम को जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, शैलेश दुबे उर्फ शैलु दुबे, जिप सदस्य सुरेंद्र यादव, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष संतन सिंह, कपिलदेव पांडेय आदि कई लोगों ने संबोधित किया. कहा कि बिहार में महागठबंधन का सरकार बनना तय है, जिसमें कुटुंबा विधायक राजेश कुमार को इस बार डिप्टी सीएम जैसे बड़े पद की जिम्मेदारी दी जायेगी. इससे कुटुंबा ही नहीं बल्कि जिले के विकास में गति आयेगी. इस मौके पर डॉ अरूण कुमार वर्मा, बैजनाथ मेहता, रामाकांत पांडेय, अकबर अली, मुखिया मंजीत कुमार यादव, रवींद्र यादव, पुट्टू यादव, सूरज राय, अजय तिवारी, नीतीश कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, नरेंद्र राय, सूरज राय, वीरेंद्र यादव, राजेंद्र मेहता, रिकी कुमार, छोटु पाठक, चुनमुन सिंह, उपेंद्र सिंह, जीतेंद्र मेहता, अंकित कुमार, जयविंद पांडेय, रंगबहादुर प्रजापति आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है