बाजार वर्मा गांव से स्कॉर्पियो चोरी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के अंसारा गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र सुनील कुमार ने गोह थाने में आवेदन देकर बताया हैं
गोह. गोह थाना क्षेत्र के बाजार वर्मा गांव से एक स्कॉर्पियो चोरी हो गयी है. यह गाड़ी अंसारा गांव निवासी सुनील कुमार के बहनोई स्वर्गीय सुनील यादव के दरवाजे पर खड़ी थी. जानकारी के अनुसार, गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के अंसारा गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र सुनील कुमार ने गोह थाने में आवेदन देकर बताया हैं कि बरसात के कारण अंसरा गांव में उनके घर के पास कीचड़ जमा होने के चलते कुछ दिन पहले अपनी स्कॉर्पियो बहनोई के घर के सामने खड़ी की थी. रात के समय किसी ने गाड़ी चोरी कर ली. सुनील कुमार की बहन संजू कुमारी ने 21 सितंबर की सुबह लगभग तीन बजकर 47 मिनट पर परिवार को सूचना दी कि गाड़ी अब वहां नहीं है. इसके बाद सुनील कुमार ने तत्काल खोजबीन किये, लेकिन स्कॉर्पियो का कोई सुराग नहीं मिला. गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि सुनील कुमार के बयान के आधार पर कांड संख्या 284/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आसपास के कैमरे और संदिग्धों के बयान लेकर गाड़ी का पता लगाने में जुटी हुई है.थानाध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को चोरी की स्कॉर्पियो के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत गोह थाने को सूचित करें. गाड़ी जल्द बरामद करने की पूरी कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
