ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले स्कूल संचालक पटना में हुए सम्मानित
कार्यक्रम में बिहार समेत कई राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लगभग 3000 शैक्षणिक संस्थानों के निदेशकों व संस्थापकों को सम्मानित किया गया
अंबा. ग्रामीण परिवेश में बेहतर शैक्षणिक माहौल कायम करने को लेकर कुटुंबा प्रखंड के प्राइवेट स्कूल के संचालक पटना में सम्मानित किये गये. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद समायल अहमद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन पटना के रविंद्र भवन में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी विनय कुमार व विशिष्ट अतिथि आइजी विकास वैभव, एसोसिएशन के शेखर मेहता व एमपी तारिक अनवर शामिल हुए. कार्यक्रम में बिहार समेत कई राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लगभग 3000 शैक्षणिक संस्थानों के निदेशकों व संस्थापकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कुटुंबा व नवीनगर प्रखंड से जुड़े दर्जनों विद्यालय के डायरेक्टर सम्मानित किये गये. कुटुंबा प्रखंड के जिन विद्यालय के डायरेक्टर व शिक्षक सम्मानित किये गये उनमें आवासीय विवेकानंद पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुमार, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुटुंबा के निदेशक दिनेश प्रसाद, प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान के संस्थापक रहे वेद प्रकाश तिवारी, उदयन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नीरज पांडेय, आदित्य पब्लिक स्कूल डायरेक्टर संजय कुमार, शिवम पब्लिक स्कूल नवीनगर के कुमार बिजेंद्र, आर्यभट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विनय कुमार, फ्यूचर विजन एकेडमी के डायरेक्टर अंकुर कुमार, संस्कार विद्या मंदिर के सरोज कुमार आदि शामिल है. विदित हो कि कुटुंबा व नवीनगर प्रखंड अंतर्गत दर्जनों विद्यालय द्वारा संगठन से जुड़कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है.
प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम की हुई समीक्षा बैठक
सोमवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह के सफल आयोजन की समीक्षा बैठक की गयी. प्रोग्रेसिव शिक्षण संस्थान परिसर विभिन्न विद्यालय के संचालकों ने कार्यक्रम की सफलता को सराहनीय बताया. इस दौरान कार्यक्रम आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने सभी सदस्यों को विद्यालय प्रस्वीकृति को नवीकरण के लिए आवश्यक कागजात को जल्द से जल्द तैयार करने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
