सौरभ शुभम ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
AURANGABAD NEWS.शहर के वार्ड संख्या -26 पटेल नगर अनुमंडल रोड निवासी अनिल कुमार के पुत्र सौरभ शुभम ने इंडियन पावर लिफ्टिंग सीनियर ग्रुप में सिल्वर मेडल जीता है. बताया गया कि उन्होंने 275 केजी किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल जीता.
दाउदनगर.
शहर के वार्ड संख्या -26 पटेल नगर अनुमंडल रोड निवासी अनिल कुमार के पुत्र सौरभ शुभम ने इंडियन पावर लिफ्टिंग सीनियर ग्रुप में सिल्वर मेडल जीता है. बताया गया कि उन्होंने 275 केजी किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल जीता. यह प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई. कोलकाता से वापस दाउदनगर लौटने के बाद अपने परिजनों के साथ वे हनुमान मंदिर में पहुंचे और पूजा- अर्चना की. वहां उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. हनुमान मंदिर के पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता ने उन्हें सम्मानित किया. सौरभ शुभम ने कहा कि फिजिकल में भी बड़ा स्कोप है. किसी भी क्षेत्र में मुकाम हासिल कर सकते हैं. उनका मेडल पाने का सपना बचपन से ही था. अभी सिल्वर मेडल जीते हैं. आगे उनका लक्ष्य गोल्ड मेडल प्राप्त करना है. शिक्षक रोहित गोस्वामी ने बताया कि पॉवर हॉउस जिम के माध्यम से वे लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करते रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
