लॉर्ड बुद्धा में याद किये गये सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक में है राष्ट्र की दशा और दिशा बदलने की शक्ति : डॉ धनंजय
औरंगाबाद कार्यालय. गुरुवार को लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ सभागार में महान शिक्षाविद, प्राख्यात शिक्षक व भारतीय संस्कृति के प्रणेता डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. इस अवसर पर लॉर्ड बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया. आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि व चेयरमैन के पिता संत सिंह, चेयरमैन डॉ धनंजय कुमार, निदेशक सर्वेश कुमार, सीबीएससी स्कूल और बीएड कॉलेज सहित कई संस्थाओं के निदेशक शंभुनाथ पांडेय, विद्यालय प्रबंधन से जुड़े आरके सिंह एवं लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, लर्निंग क्लाउड मोंटेशरी व बुद्धा इंटरनेशनल के प्राचार्य क्रमशः पंकज दुबे, अपेक्षा ठाकुर, सुषमा कुमारी एवं दिलीप कुमार पंकज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. तत्पश्चात अपने संबोधन में चेयरमैन डॉ कुमार ने शिक्षकों को ईश्वर की अनुपम कृति बताया.उन्होंने बताया कि शिक्षक होना आसन नहीं होता है. क्योंकि, शिक्षकों की हर गतिविधि चरित्र व राष्ट्र निर्माण के निमित्त समर्पित रहती है. उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने उत्तरदायित्वों को समझते हुए शिक्षक बच्चों में नैतिक, चारित्रिक व राष्ट्रप्रेम की भावना भरने का गुरुत्तर कर्तव्य का निर्वहन करें.समारोह को संबोधित करते हुए निदेशक सर्वेश कुमार ने शिक्षकों को सदा अध्ययनशील बनने, अपने विषय पर पुस्तकों में लिखित बातों के इतर अपने ज्ञान व अध्ययन के अनुसार उसकी सरल विवेचना कर बच्चों के लिए ग्राह्य बनाने का आह्वान किया. समारोह को शंभु पाण्डेय , प्राचार्य पंकज दुबे, अपेक्षा ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, काजल पांडेय एवं सुषमा तिवारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में लॉर्ड बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी ब्रांचों के पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं ऑफिस स्टॉफ को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बुद्धा इंटरनेशनल मधुश्रवां के प्राचार्य दिलीप कुमार पंकज ने किया. इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
