शताब्दी वर्ष पर आरएसएस के स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
AURANGABAD NEWS.विजयादशमी उत्सव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चित्तौड़ नगर केशव प्रौढ़ व्यवसायी शाखा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया गया.
औरंगाबाद कार्यालय.
विजयादशमी उत्सव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चित्तौड़ नगर केशव प्रौढ़ व्यवसायी शाखा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया गया.चित्तौड़ नगर के साथ-साथ महाराणा प्रताप और मिनी बिगहा इलाके में भी पथ संचलन हुआ. शाखा स्थल पर स्वयंसेवक,नगर के बुद्धिजीवी, युवा, किशोर, बालक और मातृशक्ति उपस्थित थे. एसएन सिन्हा कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रोफेसर रामाधार सिंह ने अध्यक्षता की. रोहतास विभाग कार्यवाह धर्मराज का संघ के 100 वर्ष की यात्रा और शताब्दी वर्ष में संघ के पांच प्रण सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्वबोध, नागरिक कर्तव्य और पर्यावरण पर उद्बोधन हुआ. वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी डाक विभाग से सेवानिवृत्त शंकर दयाल सिंह, वरीय स्वयंसेवक घनश्याम सिंह, विभाग बौद्धिक प्रमुख भानु प्रताप सिंह, कृष्णा सिंह, विनोद मालाकार, अक्षय, केशव शाखा के कार्यवाह और जिला कार्यालय प्रमुख अनिल कुमार, जिला प्रचारक शिवनंदन आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
