दुकानदार से मारपीट कर मोबाइल व पैसों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

AURANGABAD NEWS.मदनपुर थाना क्षेत्र की दक्षिणी उमगा पंचायत में एक व्यवसायी के साथ अपराधियों ने मारपीट कर मोबाइल व पैसा लूट लिये. साथ ही पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगने की बात कही जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव का है.

By SUJIT KUMAR | August 24, 2025 7:31 PM

रात्रि मे दुकान बंद कर लौट रहे दुकानदार से अपराधियों ने की मारपीट मोबाइल व कैश लूटने के बाद मांगी पांच लाख की रंगदारी प्रतिनिधि, मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र की दक्षिणी उमगा पंचायत में एक व्यवसायी के साथ अपराधियों ने मारपीट कर मोबाइल व पैसा लूट लिये. साथ ही पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगने की बात कही जा रही है. मामला थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव का है. इस मामले में व्यवसायी नरेश प्रसाद गुप्ता ने मदनपुर थाने में लिखित शिकायत की है. दुकानदार ने बताया कि उसका दुकान हाइस्कूल जुड़ाही के पास है. शनिवार की रात करीब 8.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी करीब 8.40 बजे जुड़ाही स्थित उत्तर कोयल नहर के दक्षिण में लगभग 50 मीटर की दूरी पर दो नकाबपोश ने उसके टोटो को रोका और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जब कारण पूछा तो दोनों ने उसके पॉकेट से 5700 रुपये नकद व मोबाइल फोन छीन लिये. इसके बाद पकड़कर सड़क से पश्चिम दिशा स्थित बधार में ले गये. वहां पर पहले से दो अन्य व्यक्ति अपना चेहरा ढके बैठे थे. चारों ने मिलकर उससे पांच लाख रुपये की मांग की. जब उसने पैसा देने से इंकार किया तो उनलोगों ने मारपीट की और एक बिना लाइट की बाइक से नहर के पूरब दिशा की ओर फरार हो गये. उनलोगों ने दो -चार दिनों के अंदर पांच लाख रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है. वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि छिनतई की शिकायत मिली है.जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है