राजस्व महा अभियान में घर-घर पहुंच रहे राजस्व कर्मी

गुरुवार को हसपुरा पंचायत के कनाप रोड मुहल्ला में राजस्व कर्मचारी अपनी टीम के सदस्यों के साथ पहुंचे और भूमि संबंधित कागजात को रैयतों के बीच वितरण किया

By SUJIT KUMAR | August 28, 2025 4:35 PM

हसपुरा. हसपुरा पंचायत में राजस्व कर्मी घर-घर पहुंच कर राजस्व महा अभियान को सफल बनाने में लगे हैं. गुरुवार को हसपुरा पंचायत के कनाप रोड मुहल्ला में राजस्व कर्मचारी अपनी टीम के सदस्यों के साथ पहुंचे और भूमि संबंधित कागजात को रैयतों के बीच वितरण किया. भूमि संबंधित कागजात वितरण कर रहे राजस्व कर्मचारी सुमित कुमार ने कहा भूमि सुधार राजस्व विभाग द्वारा भूमि सर्वेक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. भूमि संबंधित कागजात रैयतों को दिया जा रहा है. उसमें किसी तरह का गड़बड़ी रहने या नामांतरण, जमाबंदी के अलावा अन्य गड़बड़ी को सुधार के लिए फार्म में पूरा विवरण प्रस्तुत करना होगा. उन्होंने कहा जिन रैयतों को आनलाइन रसीद कटता है वे सहूलियत के लिए साथ में रसीद अवश्य लायेंगे. भूमि संबंधित कागजात को टोले-टोले पहुंचा कर रैयतों के बीच वितरण किया जा रहा है. इस कार्य में आशा, विकास मित्र, पंचायत सचिव, डाटा ऑपरेटर के अलावे अन्य कर्मियों को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है