कई वर्ष पुराने विवाद का कराया गया समाधान, नाली की करायी गयी खुदाई
दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव में कई वर्ष पुराने जलनिकासी की समस्या का समाधान कराते हुए नाली की खुदाई करायी गयी
दाउदनगर. दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव में कई वर्ष पुराने जलनिकासी की समस्या का समाधान कराते हुए नाली की खुदाई करायी गयी. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ऋषु राज व थानाध्यक्ष विकास कुमार की उपस्थिति में और इन अधिकारियों की विशेष पहल पर नाली खुदाई का कार्य कराया गया. फिलहाल अस्थाई रूप से खुदाई कर जल निकासी की व्यवस्था करायी जा रही है. स्थायी समाधान के लिए पक्का नाला का निर्माण कराया जायेगा, ताकि भविष्य में किसी को परेशानी नहीं हो. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि लगभग 20 वर्ष पुराने जल निकासी की समस्या का समाधान कराया गया है. फिलहाल अस्थाई व्यवस्था करायी गयी है. बाद में स्थाई व्यवस्था करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार तरार पंचायत भवन के आसपास पिछले कई वर्षों से जल जमाव की गंभीर समस्या बनी हुई थी.तरार गांव के अधिकांश इलाके के नाली का पानी पंचायत भवन के बगल से होते हुए खगड़ी मुहल्ला होते हुए निकलता था, लेकिन जल निकासी अवरुद्ध हो गया था. यहां तक कि दलित-महादलित टोले में कई घरों में पानी भी घुस गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 20 घरों के चापाकल से निकलने वाला पानी दूषित पाया गया है. इसके कारण ग्रामीण मजबूरन दूसरे घरों से पानी लाकर उपयोग कर रहे हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीण लंबे समय से प्रयासरत थे. मौके पर पूर्व सरपंच अमित कुमार, नवीन कुमार, तौफीक आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
