सांप के साथ किशोरी को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

AURANGABAD NEWS.औरंगाबाद सदर अस्पताल में रविवार के दोपहर उस वक्त लोग सकते में आ गये, जब एक व्यक्ति अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए मृत सांप के साथ पहुंच गया.

By SUJIT KUMAR | September 21, 2025 7:22 PM

किशोरी के पैर से गुजरा था करैत सांपप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

औरंगाबाद सदर अस्पताल में रविवार के दोपहर उस वक्त लोग सकते में आ गये, जब एक व्यक्ति अपनी बेटी को लेकर इलाज के लिए मृत सांप के साथ पहुंच गया. व्यक्ति ने ड्यूटी में रही महिला चिकित्सक डॉ देवाश्री सिंह को बताया कि यह करैत सांप है, जो उनकी बच्ची के बिस्तर में पाया गया और उसे छूकर निकल गया. संदेह है कि कहीं उसने इसे काट न लिया हो. किशोरी की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के बटौरिया गांव निवासी रविंद्र सिंह की पुत्री रंजू कुमारी के रूप में की गयी है. सदर अस्पताल में रंजू का इलाज कर रही चिकित्सक डॉ देवाश्री सिंह ने बताया कि सांप के स्पर्श से बच्ची बेहद ही घबरा गयी थी, जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हो गयी. उसे समझाया गया कि सांप ने उसे नहीं काटा है, तब जाकर उसकी स्थिति सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है