बैठक से गायब रहने वाले अधिकारियों से शोकॉज व अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा

सदर प्रखंड के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई

By SUJIT KUMAR | September 11, 2025 9:24 PM

औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें महिला स्वरोजगार, किसान समृद्धि व नई योजनाओं पर गहन मंथन किया गया. वहीं बैठक से गायब रहने वाले कई अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की बात कही गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की और संचालन उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और समिति सदस्य मौजूद रहे. बैठक में मुफस्सिल, फेसर, जम्होर थाना और लघु सिंचाई के एमओ सहित कई विभागों के अधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित रहे. इसपर समिति ने इसपर कड़ा रुख अपनाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने और अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की. बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, पिछली बैठक की अनुशंसाओं पर कार्यवाही का मूल्यांकन और आम जनता तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने की रणनीति तैयार करना रहा. मनरेगा की समीक्षा करते हुए मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देने, पारदर्शी मजदूरी भुगतान और जॉब कार्ड वितरण आदि पर चर्चा की गयी. स्वयं सहायता समूहों को ऋण व प्रशिक्षण देकर उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना समीक्षा करते हुए बेरोजगार युवाओं को ऋण व अनुदान देकर स्व-रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गयी. वहीं लंबित आवास शीघ्र पूर्ण करने और गुणवत्ता जांच का आदेश दिया गया. इसके अलावा हर घर नल-जल, हर घर शौचालय, हर घर बिजली: अधूरी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया. खराब लाइटों की मरम्मत और नए गांवों में विस्तार, स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता और समय पर भुगतान, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार वितरण, शौचालय सुविधा और पोषण ट्रैकिंग आदि पर चर्चा की गयी. आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए गोल्डन कार्ड वितरण और हेल्थ कैंप की स्थिति पर चर्चा की गयी. कृषि योजनाएं व किसान समृद्धि योजना की समीक्षा के दौरान फसल बीमा, बीज अनुदान, किसान क्रेडिट कार्ड और तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर दिया गया. साथ ही भुगतान में देरी और आधार लिंकिंग की समस्याओं पर असंतोष जताया गया. साथ ही ट्रांसफॉर्मर खराबी, वोल्टेज की समस्या और कटौती पर विभाग को सात दिन में रिपोर्ट मांगी गयी. अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम शासन और जनता के बीच सेतु है. पारदर्शिता और उत्तरदायित्व हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जन सहभागिता और अधिकारियों की जवाबदेही अनिवार्य है. फील्ड में जाकर जनता से संवाद करना जरूरी है. बैठक में शशिकांत कुमार, भरत सिंह, रितेश कुमार सिंह, सैयद मुजफ्फर कादरी, अमित गुप्ता, संजय गुप्ता, विकास कुमार मिश्रा, रॉकी राज, नंदिता सिंह, सुधीर सिंह, महेंद्र प्रजापति, नीलम देवी, नागेंद्र चंद्रवंशी समेत प्रखंड स्तरीय आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है