पहली पुण्यतिथि पर याद किये गये रघुवंश सिंह

AURANGABAD NEWS. अंकोढ़ा कॉलेज और महिला कॉलेज दाउदनगर में दोंनो कॉलेजों के संस्थापक सचिव रघुवंश सिंह की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी. प्राचार्य सुशील कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

By SUJIT KUMAR | September 21, 2025 7:08 PM

अंकोढ़ा कॉलेज और महिला कॉलेज दाउदनगर में मनायी गयी पुण्यतिथि

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

अंकोढ़ा कॉलेज और महिला कॉलेज दाउदनगर में दोंनो कॉलेजों के संस्थापक सचिव रघुवंश सिंह की पहली पुण्यतिथि मनायी गयी. प्राचार्य सुशील कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. दिवंगत संस्थापक सचिव रघुवंश सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य किया. मौके पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार पटेल, हीरालाल सिंह, शिक्षकेत्तरकर्मी उमेशचंद्र सिंह, कमलेश कुमार सुमन,रामाशीष सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. वहीं, महिला कॉलेज में प्राचार्य डॉ राम नरेश सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज के संस्थापक सचिव दिवंगत रघुवंश सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि अपने जीवन काल में उन्होंने शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए अनेकों कार्य किया. दाउदनगर जैसे क्षेत्र में नारी शिक्षा के लिए उच्चतर शैक्षणिक संस्थान की कमी को देखते हुए उन्होंने महिला कॉलेज की स्थापना की, जहां से दाउदनगर ही नहीं, बल्कि दाउदनगर अनुमंडल के चारों प्रखंडों के साथ-साथ समीपवर्ती अरवल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं भी लाभान्वित हो रही हैं. मौके पर कॉलेज के सचिव ब्रजेश कुमार,कुलानुशासक डॉ यशलोक कुमार, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार उर्फ उमा बाबू, व्याख्याता सत्येंद्र कुमार, डॉ संजय कुमार सिन्हा,डॉ सविता गुप्ता व सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है