चुनाव में वाहन उपलब्ध कराना मालिकों की जवाबदेही, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जा रही है

By SUJIT KUMAR | September 11, 2025 7:58 PM

औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के प्राचार्य, संचालक, प्रोपराइटर, वाहन स्वामी (बस मालिक) तथा पेट्रोल पंप मालिक व संचालकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित निजी विद्यालयों के प्राचार्य व संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे निर्वाचन कार्य के दौरान आवश्यकता अनुसार ससमय विद्यालय बसें उपलब्ध कराएं. सभी विद्यालय प्रतिनिधियों को यह स्पष्ट रूप से बताया गया कि निर्वाचन कार्य में उपयोग हेतु वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी होगी और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसी प्रकार वाहन स्वामियों (बस मालिकों) के साथ आयोजित बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया कि वे निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यकता के अनुसार ससमय बसें उपलब्ध कराएं. नोडल पदाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि निर्वाचन कार्य के लिए लगाए गए सभी वाहनों को निर्धारित समय पर और पूर्णत: कार्यशील स्थिति में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. पेट्रोल पंप मालिक व संचालकों के साथ आयोजित बैठक में उन्हें यह निर्देश दिया गया कि वे निर्वाचन अवधि में पर्याप्त मात्रा में ईंधन का सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करें. यह भी कहा कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों को अग्रिम व्यवस्था करनी होगी. बैठक के दौरान नोडल पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक आदेशों का पालन करना सभी संबंधित पक्षों के लिए अनिवार्य होगा. किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. सभी प्रतिभागियों ने जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और भरोसा दिलाया कि जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है