शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराना प्राथमिकता, शिथिलता बर्दाश्त नहीं : डीएम
विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, दिये निर्देश
औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के प्रारंभ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों एवं उनके अंतर्गत स्थित मतदान केंद्रों की संख्या से उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. उन्होंने जानकारी दी कि औरंगाबाद जिले में कुल 2279 मतदान केंद्र स्थापित हैं जिनमें रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में 424, ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 387, औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 382, गोह विधानसभा क्षेत्र में 372, नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में 364 तथा कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में 350 मतदान केंद्र हैं. निर्वाचन की तैयारी संबंधित सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि निर्वाचन कार्यों के संचालन हेतु कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, संचार कोषांग, वाहन प्रबंधन कोषांग, निर्वाचन व्यय कोषांग, अनुश्रवण कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, सामग्री प्रबंधन, आईटी एवं हेल्पलाइन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, ईवीएम कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मतपत्र एवं डाक मत पत्र को कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग एवं अन्य कोषांग का गठन किया गया है. उन्होंने सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे कार्ययोजना तैयार कर तत्काल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें एवं समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य की प्रगति समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण हो तथा निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी दिशा निर्देशों एवं आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर शिथिलता को गंभीरता से लिया जायेगा. विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में पुलिस प्रशासन को निदेश दिया गया कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पूर्व पहचान कर अलग से कार्ययोजना तैयार की जाये. साथ ही नियमित गश्ती, सघन चेकिंग एवं सतर्कता अभियान चला कर किसी भी प्रकार की अप्रिय अथवा अवांछित स्थिति पर नियंत्रण रखा जाए.
पंचायत स्तर पर चलायें जागरूकता अभियान
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप की समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान संचालित कर अधिक से अधिक युवा एवं महिलाओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके. अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. ऐसे में सभी कोषांगों के पदाधिकारी परस्पर समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन उपेंद्र पंडित, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतान कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
