उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरी सोनबरसा में नारेबाजी व हंगामा
AURANGABAD NEWS.गुरुवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरी सोनबरसा में विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका अलका कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सरकारी राशि गबन का आरोप, ग्रामीणों के साथ विद्यार्थियों ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
ओबरा.
गुरुवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गौरी सोनबरसा में विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका अलका कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यालय के सचिव चंदन कुमार सिंह ने कहा कि 15 अगस्त 2025 को विद्यालय के सचिव के पद पर उन्हें मनोनीत किया गया. पर, विद्यालय में रखरखाव व लेखा-जोखा से संबंधित प्रधानाध्यापिका से हिसाब की मांग की जाती है, तो वह देने से इंकार कर रही है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है. सचिव का कहना था कि विद्यालय में जो राशि उपलब्ध है उससे विकास कराया जाना चाहिए था. विद्यार्थियों के लिए फुटबॉल, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करायी जानी चाहिए. लेकिन, जब विकास की बात होती है तो प्रधानाध्यापिका आक्रोश जताती है.क्या कहते हैं विद्यार्थी
वहीं विद्यालय के विद्यार्थी वर्षा कुमारी, खुशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, दीपिका कुमारी, शिवानी कुमारी, शालिनी कुमारी, पम्मी कुमारी, रूपांजलि, आकांक्षा, बंदना, छात्र मोहित कुमार, ज्ञान प्रकाश व रितेश का कहना है कि ग्रामीण व विद्यालय के सचिव की ओर से जो विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है, वह सराहनीय है. लेकिन, प्रधानाध्यापिका इस मामले में कोई पहल नहीं कर रही है. बताया कि विद्यालय में संसाधन का घोर अभाव है. भवन तो आलीशान बना हुआ है, परंतु संसाधन की कमी खल रही है.कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण चंदन सिंह, निर्मल सिंह, नीलू सिंह, रणविजय सिंह, मिहिर सिंह, सुरेंद्र कुमार, मनजीत कुमार, बबलू सिंह, निक्कू सिंह, विनोद सिंह, मुन्ना सिंह, लालजी सिंह, चंदन सिंह, सर्वोत्तम कुमार सिंह, सुनील सिंह, मंटू यादव, मो शहाबुद्दीन ने कहा कि प्रधानाध्यापिका अपनी मनमर्जी से विद्यालय का संचालन करती है, जो न्यायोचित नहीं है. इधर, इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका अलका कुमारी से पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जूही कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों व विद्यार्थियों द्वारा प्रधानाध्यापिका पर जो आरोप लगाये गये है उसकी जांच की जाएगी तथा जांच प्रतिवेदन संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
