समन्वय, सतर्कता व जवाबदेही के साथ करें चुनाव की तैयारी : डीएम

बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण तैयारी, सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा और समन्वय सुनिश्चित करना था

By SUDHIR KUMAR SINGH | September 20, 2025 6:44 PM

औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सीएपीएफ कोषांग, नियंत्रण कक्ष कोषांग, डीईएमपी-कम्यूनिकेशन कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण तैयारी, सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा और समन्वय सुनिश्चित करना था, ताकि मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके. बैठक में मतदान केंद्रों की सुरक्षा, सीएपीएफ बलों का आवंटन, नियंत्रण कक्ष एवं संचार प्रणाली की कार्यक्षमता, मतदाता सूची का अद्यतन, इवीएम एवं वीवीपीएटी की जांच और निर्वाचन के दौरान संभावित आपात स्थितियों से निबटने की रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी सतर्कता, तत्परता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें. साथ ही यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि निर्वाचन संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय पर और व्यवस्थित रूप से पूरी हों, जिससे मतदाताओं को सुरक्षित, सुगम और निर्बाध मतदान का अनुभव प्राप्त हो. बैठक में उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों ने निर्वाचन की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी आग्रह किया कि हर स्तर पर समन्वय, सतर्कता और जवाबदेही बनी रहे, ताकि विधानसभा चुनाव जिले में पूरी तरह से सफलतापूर्वक संपन्न हो और लोकतंत्र की मजबूती तथा मतदाताओं का विश्वास बनाए रखा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है