प्रशांत किशोर ने बभंडीह खेल मैदान में बिहार बदलाव सभा को किया संबोधित

बुजुर्गों को 2000 पेंशन, बच्चों को निजी अंग्रेजी स्कूल में मुफ्त शिक्षा तथा युवाओं को रोजगार देने का किया वादा

By SUJIT KUMAR | August 28, 2025 6:33 PM

अंबा. कुटुंबा के बभंडीह खेल मैदान में गुरुवार को बिहार बदलाव यात्रा के तहत सभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी के नीति-सिद्धांत से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव जरूरी है, यदि आप अपना व अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित चाहते हैं, तो बदलाव के लिए तैयार होना होगा. यहां के युवाओं में काफी ऊर्जा है, परंतु हैरत की बात तो यह है कि सब कुछ होने के बाद भी बिहार के लाखों युवा देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर है. उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 2000 रुपये प्रति माह पेंशन देने का वादा किया. पैसे के अभाव में गरीब मजदूर के बच्चे अंग्रेजी मीडियम के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को निजी विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा का वादा किया. सभा को भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने भी संबोधित किया. इस क्रम में प्रशांत किशोर को सभा स्थल पर पहुंचते ही भीड़ में बेकाबू हो गयी. कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से फूल की वर्षा की. प्रशांत किशोर में बिहार के 50 लाख युवाओं को बिहार में ही रोजगार देने का वादा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है