प्रशांत बने गोह के थानाध्यक्ष, संजीत को रिसियप की जिम्मेदारी

त्योहार व चुनाव के पूर्व पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से कुछ पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है.

By SUJIT KUMAR | September 18, 2025 4:00 PM

औरंगाबाद कार्यालय. त्योहार व चुनाव के पूर्व पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से कुछ पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. जिले के सात थानों में नये थानाध्यक्ष की पदस्थापना की गयी है. पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार को पुलिस केंद्र औरंगाबाद से गोह थाने में थानाध्यक्ष के तौर पर पदस्थापित किया गया है. पुलिस अवर निरीक्षक संजीत राम को रिसियप का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इनके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अजय बहादुर सिंह को टंडवा का थानाध्यक्ष, अमरजीत चौधरी को बड़ेम का थानाध्यक्ष, मनीष कुमार को देवकुंड का थानाध्यक्ष, आकाश कुमार को उपहारा और अंजलि कुमारी को महिला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार और रणविजय कुमार को पुलिस केंद्र से जिला आसूचना इकाई में पदस्थापित किया गया है.

टंडवा थाने में नये थानाध्यक्ष ने पदभार संभाला

नवीनगर.

प्रखंड के टंडवा थाना में अजय बहादुर सिंह ने नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला. 2018 बैच के अजय बहादुर सिंह इससे पहले गया जिले के चकरबंधा थाना सहित कई थानों में भी थानाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प लिया. ज्ञात हो कि टंडवा थाना बिहार के सीमावर्ती थानों में से एक है जो तीन ओर से झारखंड के पलामू जिले से घिरा है. पश्चिम में हुसैनाबाद, पूर्व में हरिहरगंज व दक्षिण में पिपरा थाने का बॉर्डर लगता है. इस क्षेत्र में शराब व खनन जैसी अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना चुनौती होगी. लोगों को नये थानाध्यक्ष से काफी उम्मीदें हैं कि वे निष्पक्षता और सामाजिक समरसता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, विनय कुमार, रूपेश कुमार, अमित कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अभय वैध, पैक्स अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय पासवान, समाजसेवी अरुण सिंह, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जय कुंदन सिंह, राजू कुमार, गुड्डू कुमार, टंडवा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष आभा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है